Hindi NewsBihar NewsGaya NewsModern Driving Test Track with Camera Surveillance to be Launched in Bihar

गया में अब कैमरे की निगरानी में होगा ड्राइविंग टेस्ट

-डीटीओ कार्यालय के पास बन रहा अत्याधुनिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक -नए साल में

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 6 Jan 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अभ्यर्थियों को अब कैमरे की निगरानी में ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। इसके लिए जिला परिवहन विभाग के कार्यालय के समीप अत्याधुनिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। नए साल में अत्याधुनिक कैमरे और सेंसर युक्त ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। अत्याधुनिक सुविधायुक्त इस ट्रैक को संचालन के लिए परिवहन विभाग ने मारुति सुजुकी इंडिया लि. को अधिकार दिया है। मारुति सुजुकी इंडिया लि. के कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर फंड से निर्माण कार्य हो रहा है। बिहार में गया जिले सहित पांच जिले को मिल रहा लाभ

अत्याधुनिक कैमरे व सेंसर युक्त बनाये जा रहे ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण

बिहार में गया जिला सहित पांच जिले में हो रहा है। इनमें गया, भागलपुर दरभंगा, पूर्णिया और सारण जिला शामिन हैं। अत्याधुनिक सुविधा युक्त बनाये जा रहे ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक से वाहन परिचालन क्षमता की जांच में काफी पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही लोगों में वाहन चलाने और ट्रैफिक के बारे में क्षमता के साथ जागरूकता भी बढ़ेगी।

परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम ने पिछले दिन ट्रैक निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए। एमवीआई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गया जिले सहित बिहार के पांच शहरों में कैमरों की निगरानी में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए गया में जल्द सुविधा मिलने वाली है। इसके कार्य का सफल संचालन के लिए परिवहन विभाग और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वीच समझौता हुआ है। गया शहर में जल्द ही अत्याधुनिक तरीके से कैमरों की निगरानी में डाडांवर टेस्ट का कार्य शुरू होगा।

कोट

गया में बनाये जा रहे अत्याधुनिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सम्भवतः इसे मार्च तक चालू करने की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद आटोमेटेड ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाने से पूर्व कैमरे की निगरानी में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में पास होने के बाद ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।

-राजेश कुमार, डीटीओ, गया।

اذ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें