दो दिवसीय नियोजन मेले का उद्घाटन करेंगे श्रम संसाधन मंत्री
दो दिवसीय नियोजन मेले का उद्घाटन करेंगे श्रम संसाधन मंत्री
गया कॉलेज के खेल परिसर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा शुक्रवार से शुरू होनेवाली अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया का दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक भरतजी राम ने बताया कि नियोजन मेला को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से गुरुवार को प्रभातफेरी निकाली गयी। यह कलेक्ट्रेट से निकलकर गांधी मैदान पहुंची। दो दिवसीय नियोजन मेला का उद्घाटन सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे। इसके अलावे विभाग के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि नियोजन मेला के लिए नन मैट्रिक से लेकर उच्चतर योग्यधारी बेरोजगारों के लिए रोजगार दिलाने का एक उत्तम प्रयास किया जा रहा है। इस मेला में निजी क्षेत्र के करीब 30 कंपनियां भाग ले रही हैं। उनके द्वारा ढाई हजार रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं। साथ ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं अप्रेंटिसशिप की भी जानकारी दी जायेगी। दिव्यांग बंधुओं के स्वरोजगार एवं कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने जाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।