Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMillions stolen by entering the house on the strength of weapons in Guraaru

गुरारू में हथियार के बल पर घर में घुस कर लाखों की चोरी

गुरारूथाना क्षेत्र के बरमा गांव में विजय साव के घर से सोमवार की रात में बदमाशों ने हथियार के बल पर 40 हजार रुपये नगद, आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 May 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

गुरारू। थाना क्षेत्र के बरमा गांव में विजय साव के घर से सोमवार की रात में बदमाशों ने हथियार के बल पर 40 हजार रुपये नगद, आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान लूट लिये। इस मामले में गृहस्वामी ने गुरारू थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गृहस्वामी के पुत्र ने विनय साव ने बताया कि उनके घर में सोमवार की देर रात लगभग 12 बजे तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने लूटपाट की घटना का अंजाम दिया।

उन्होंने कहा कि वह अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों उनके घर में प्रवेश कर गए और हथियार, बम का भय दिखाकर अलमीरा व बक्सा तोड़ दिया उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद तथा आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट लिये। शोर मचाने घर में सोई मेरी मां एंव बहन जागी और आस पास के ग्रामीण जुटे एंव तब तक चोर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। बताते चले की अपराधियों ने शुरू में बरमा गांव के बिरेंद्र सिंह के घर में सबसे पहले घुसे। लेकिन ताला लगे होने के कारण लूट पाट नहीं कर सके । प्रभारी थानाध्यक्ष एचएन राम ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । घटना स्थल से बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है । हमें शक है की चोरी की घटना में यह मोटरसाइकिल प्रयोग में किया था। इसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें