मेगा टिकट जांच अभियान मर पकड़े गए 359 यात्रियों से 1.82 लाख जुर्माना
गया जंक्शन पर सोमवार को मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 359 बेटिकट यात्रियों से 1,82,510 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। हावड़ा-गया एक्सप्रेस में भी विशेष जांच की गई जिसमें लगभग 50 बेटिकट...
गया जंक्शन पर सोमवार को मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में पकड़े गए 359 बेटिकट यात्रियों से एक लाख 82 हजार 510 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई। गया जंक्शन क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। पिलग्रिम प्लेटफार्म पर आयी हावड़ा-गया एक्सप्रेस में भी विशेष टिकट जांच की गई। इस ट्रेन से करीब 50 बेटिकट यात्री पकड़े गए।डीडीयू रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबन्धक आरके सिन्हा के नेतृत्व गया जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक(प्रशासन) आर आर सिन्हा, सीएसजी लोकेश कुमार टिकट जांच कराने में सक्रिय रहे। मेगा टिकट जांच में टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ आरपीएफ व जीआरपी की विशेष टीम शामिल किये गए थे। इस दौरान रेल यात्रियों के बीच टिकट लेकर ही रेल यात्रा करने को लेकर विशेष संदेश दिया गया। साथ ही बताया गया कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।