Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMega Block Disrupts Train Services at Gaya Junction Passengers Face Inconvenience

एकात्मता एक्सप्रेस व गरीब रथ में सफर के लिए उपलब्ध हो वैकल्पिक व्यवस्था

गया के यात्रियों को एकात्मता व गरीब रथ में सफर के लिए जाना होगा डीडीयू

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 26 Nov 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

गया जंक्शन के 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म पर पुनर्निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए लगाए गए मेगा ब्लॉक को लेकर गया से लखनऊ और गया से आनंद विहार जाने वाली एकात्मता एक्सप्रेस व गरीब रथ का परिचालन फिलहाल गया के बजाय डीडीयू से कर दिया गया है। इसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। पूर्व से इन ट्रेनो में सफर के लिए रिजर्वेशन कराये यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। रेल सूत्रों ने बताया कि पिछले दिन रविवार को ट्रेन प्रारम्भ होने से कुछ समय यात्रियों को सूचना उपलब्ध कराया गया कि ये ट्रेन गया के बजाय डीडीयू से परिचालन कराया जाएगा। जबकि यात्री गया जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार में बैठे थे। सूचना मिलने पर यात्री परेशान हो गए । इसी दौरान गया जंक्शन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस आयी। आनन-फानन में सभी यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर डीडीयू जाने को विवश रहे। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस में इन यात्रियों के सवार होने से वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्री परेशान हो गए थे। 7 जनवरी तक मेगा ब्लॉक रहने के कारण इन ट्रेनो का परिचालन इस समयावधि तक प्रभावित रहेगा। गया से लखनऊ जाने वाली एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को तथा गया से आनंदविहार के लिए गरीब रथ का परिचालन प्रत्येक रविवार को किया जाता है। मेगा ब्लॉक के कारण गया के बजाय डीडीयू से इन ट्रेनो का परिचालन होने की स्थिति में गया से डीडीयू तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग यात्रियों ने रेल प्रशासन से की है। ताकि एकात्मता एक्सप्रेस वे गरीब रथ में सफर पूरा करने में सहूलियत मिल सके।

पिलग्रीम प्लेटफार्म को वन-सी प्लेटफार्म का दिया गया नाम

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गया जंक्शन का पिलग्रीम प्लेटफार्म को वन-सी प्लेटफार्म का नाम दिया है। मेगा ब्लॉक रहने के कारण गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन की व्यवस्था की गई है। पिलग्रीम प्लेटफार्म का रेल स्टेटश पर नाम अंकित नहीं होने की स्थिति में यात्री परेशान हो रहे है। रविवार को गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का एक विदेशी यात्री कुस प्लेटफार्म से ट्रेन चलेगी इसकी सही जानकारी के अभाव में उसका ट्रेन छूट गया था। इस तरह की मिली शिकायत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गया जंक्शन का पिलग्रीम प्लेटफार्म का नाम वन-सी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें