Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाMattanmod-Sevichak village road is dilapidated problems with water logging

मटनमोड़-सेवईचक गांव की सड़क जर्जर,जलजमाव से परेशानी

मटनमोड़-सेवईचक गांव की सड़क जर्जर,जलजमाव से परेशानी मटनमोड़-सेवईचक गांव की सड़क जर्जर,जलजमाव से परेशानी मटनमोड़-सेवईचक गांव की सड़क जर्जर,जलजमाव से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 19 May 2021 07:40 PM
share Share

डोभी। एक संवाददाता

मौसम के मिजाज में आए अचानक बदलाव के साथ ही सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश से डोभी प्रखंड के महत्वपूर्ण मटनमोड़-सेवईचक गांव की सड़क पर जलजमाव हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर कई गांवों की जोड़ने व आवागमन वाली अतिमहत्पूर्ण मटनमोड़-सेवईचक गांव की यह मुख्य सड़क पिछले दो-तीन सालों से जर्जर बनी है। जिसपर आये दिन हादसे भी हो रहे है। मटनमोड़ से सेवईचक गांव तक कि एक-डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क जहां-तहां पूरी तरह गढ़ो में तब्दील हो गई है। सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण हल्की वर्षा में भी सड़क पर भीष्ण जलजमाव हो जाता है। सोमवार व मंगलवार को ही तेज बारिश से गढ़ों में जहां-तहां जलजमाव से सड़क का हाल खास्ता हो गया। सड़क जर्जर व जलजमाव हो जाने के कारण आमजनों व वाहन सवार लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क निर्माण की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं होने से इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिस कारण स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी दिख रही है। लोगों का कहना है कि कुछ दिनों में वर्षा ऋतु का आगमन होगा तब सड़क का और भी बुरा हाल होगा जिसका आकलन किया जा सकता है।

बेमौसमी बारिश हो जाने से किसान हो रहे है चिंतित

इमामगंज। एक संवाददाता

कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन से आर्थिक परेशानी झेल रहे किसान मौसम व तूफान की मार से परेशान है। मूंग व सब्जी का फसल मौसम जीतना गर्म होता है।उतना अच्छा उपज होता है। लेकिन मूंग व सब्जी के उपज के समय तूफान से आये विपरीत मौसम के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। इमामगंज के अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित रहने के कारण पूरे उत्साह से खेतीं में लगे थे।इसी बीच बेमौसमी बारिश ने किसानों के कमर तोड़ दी। खेतों में मूंग का सब्जी का फसल में बंगुरण होने लगा है। किसान महेंद्र प्रसाद, कन्धाइ प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद सिंह कहतें हैं कि खेतीं में नुकसान किसानों की नियति बन गई है। इस बार प्रकृति साथ परिस्थिति भी दगा दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें