महाबोधि एक्सप्रेस के जनरल कोच में उमड़ा यात्रियों का सैलाब
प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकने से पहले ही कोंच के गेट पर लटकने लगे यात्री
गया जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होने के लिए यात्रियों का सैलाब उमड़ा पड़ा। मंगलवार को प्लेटफार्म पर ट्रेन के प्लेस होते ही ट्रेन रुकने से पहले ही प्लेटफार्म संख्या तीन पर महाबोधि एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों कोच के दरबाजे व आपातकालीन खिड़की पर लटकने लगे। इस दौरान अप्रिय घटना की आशंका बढ़ गई। वाशिंग पिट से ट्रेन चलने के दौरान कोच का दरवाजा बंद कर प्लेटफार्म पर रेक को लाया जाता है। प्लेटफार्म पर ही कोच के दरबाजे यात्रियों को सवार होने के लिए खोले जाते हैं, लेकिन यात्री समझ नहीं पाते और ट्रेन रुकने से पहले ही चलती स्थिति में कोच के दरवाजे पर लटने लगते हैं।
बताया गया कि गया जंक्शन से आनंद विहार के लिए क्लोन महाबोधि एक्सप्रेस का भी परिचालन किया जा रहा है, लेकिन इस ट्रेन में यात्रियों की इस कदर भीड़ नहीं रहती है। गया से आनंद विहार के लिए भी दो स्पेशल ट्रेन चलायी गई थीं। बावजूद भीड़ उमड़ी रही है। बताया गया कि महाबोधि एक्सप्रेस में आए दिन भीड़ रहती है। क्लोन एक्सप्रेस का सही समय पर परिचालन नहीं होने के कारण लोग महाबोधि एक्सप्रेस में सवार होते हैं। अगर रेल प्रशासन ने उमड़ी भीड़ के बीच ट्रेन में चढ़ने के लिए इस तरह की हरकत पर नियंत्रण नहीं किया तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।