Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMassive Crowd at Gaya Junction for Kumbh Mela Pilgrims Enhanced Security Measures in Place

गया जंक्शन : महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ गया जंक्शन पर उमड़ रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाणिज्य विभाग और टिकट चेकिंग कर्मियों की तैनाती की गई है। प्लेटफार्म पर सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 15 Jan 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ में गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गया जंक्शन पर उमड़ रही है। इस दौरान यात्रियों व तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सहायता में वाणिज्य विभाग की टीम व टिकट चेकिंग के अधिकारियों और कर्मियों टीम को भी तैनात किया गया है। भीड़ के बीच किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए प्लेटफार्मो पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ा दी गई है और कर्मियों को पूरी तरह से सतर्क व चौकस रहने का भी सख्त निर्देश दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार लगातार सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित गया से दिल्ली, डीडीयू व प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में तीर्थयात्रियों की भीड़ बनी रही। मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) लोकेश कुमार के नेतृत्व में कमर्शियल विभाग के कर्मियों सहित मुख्य टिकट निरीक्षक (प्रशासन) आरआर सिन्हा के नेतृत्व में टिकट चेकिंग कर्मी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व सहायतार्थ ड्यूटी पर तैनात हैं। मुख्य टिकट पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, सीटीआई शशिकांत कुमार भी अपने कर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं। गयं जंक्शन से शाम को गया से डीडीयू जाने वाली ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में सवार होकर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु प्लेटफार्म पर जमे रहे। टिकट बुकिंग काउंटर पर भी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। इधर गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन का स्वरूप देने में जुटे केसोपीएल कंट्रक्शन कम्पनी के डायरेक्टर आरपी सिंह के दिशा निर्देश में कंपनी के जीएम बीके सिंह के नेतृत्व में संवेदक बबन सिंह, अभियंता संजय कुमार सिन्हा अपने कर्मियों के साथ हर सम्भव सहायतार्थ सेवारत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें