Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMassive Crowd at Gaya Junction for Kumbh Mela Passengers Struggle to Board Train

गया जंक्शन: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार को गया जंक्शन पर उमड़ी। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के रुकने पर यात्रियों को सवार होने में कठिनाई हुई, जिससे कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 8 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार को गया जंक्शन पर जबरदस्त रूप से उमड़ी रही। एक नंबर प्लेटफार्म पर पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के रुकते ही कोच में सवार होने के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ टूट पड़ी। यात्रियों को इस ट्रेन में सवार होने में पसीने छूट भी छूट गए। भीड़ के कारण बहुत से यात्री ट्रेन में सवार होने से वंचित रह गए। हालांकि भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और जवानों की चौकसी बढ़ी रही। कमर्शियल विभाग तथा चेकिंग कर्मियों की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे। भीड़ को देखते हुए कुछ समय तक ट्रेन को गया जंक्शन पर रोकना पड़ा। भीड़ के कारण कोच का दरवाजा जाम हो जाने से गया जंक्शन पर उतरने वाले यात्री अंदर ही फंस गए थे। काफी प्रयास के बाद कोच के अंदर रहे यात्रियों को गया जंक्शन पर नीचे उतारा गया। बहुत से छूटे श्रद्धालु दूसरे ट्रेनों में सवार होकर प्रयागराज के लिए प्रस्थान किये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें