वजीरगंज : बिहार बदलाव रैली के लिये जनसुराज ने की प्रेस वात्र्ता
11 अप्रैल को पटना में आयोजित जनसुराज रैली की तैयारी के लिए वजीरगंज प्रखंड कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई। प्रखंड अध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि रैली में 15 हजार लोग भाग लेंगे और लगभग 14 लाख लोगों...

गांधी मैदान में 11 अप्रैल को पटना के आयोजित जनसुराज का बिहार बदलाव रैली की तैयारी को लेकर रविवार को वजीरगंज प्रखंड कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसको संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह ने कहा कि वजीरगंज से रैली में लगभग 15 हजार लोग भाग लेंगे, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षित वाहन एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। सभी एकत्रित होकर पटना के लिये रवाना होंगे। इसकी प्रशासनिक सूचना भी प्रसारित की जा चुकी है। बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था, शराबबंदी से बिहार को नुकसान, भ्रष्ट सत्ता शासन, बेरोजगारी एवं पलायन, राजनैतिक परिवारवाद आदि मुद्दों को लेकर उक्त रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 14 लाख लोगों के जुटान होने की संभावना है। वात्र्ता में पार्टी कार्यकत्र्ता बजरंगी सिंह, अमित कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।