Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMandatory E-KYC for PDS Beneficiaries Ration Card Names to be Removed Without Compliance

बिना ई-केवाईसी के राशनकार्ड से लाभुकों के हटा दिए जाएंगे नाम

-31 मार्च तक हर हाल में पीडीएस लाभुकों को राशन कार्ड से ई-केवाईसी कराना होगा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 5 March 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
बिना ई-केवाईसी के राशनकार्ड से लाभुकों के हटा दिए जाएंगे नाम

जिले में अब बिना ई-केवाईसी के राशनकार्डधारी पीडीएस लाभुकों का राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। राशनकार्ड से नाम हटने के बाद वैसे लाभुकों को सरकारी अनाज की सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।31 मार्च तक हर हाल में पीडीएस लाभुकों को राशन कार्ड से ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में पीडीएस लाभुकों का राशनकार्ड से ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया है। बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, सभी एसडीओ, खाद्य आपूर्ति विभाग के सभी एमओ मौजूद थे। डीएम ने कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का नाम राशनकार्ड से हटाते हुए उनको अनुदानित खाधान्न की आपूर्ति नहीं की जाए। जिनका राशनकार्ड में नाम अंकित है तथा आधार भी जुड़ा हुआ है। लेकिन, ई-केवाईसी नहीं हुई है वैसे उपभोक्ता अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर जाकर पीडीएस दुकानदार के पास उपलब्ध ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते है। ई-केवाईसी राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यो का करवाना अनिवार्य है। ई-केवाईसीके लिए कार्डधारी को स्वयं अपना राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ पीडीएस दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन पर अपना अंगूठा लगवाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना पड़ेगा।

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मोबाइल से भी ई-केवाईसी कराने की भी सुविधा दी गयी है जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अब राशनकार्ड उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर से फेसियल ई-केवाईसी एवं मेरा ई-केवाईसी एप्प डाउनलोड करना है। ताकि अब घर बैठे भी ई-केवाईसी की जा सकेगी। डीएम ने कहा कि फतेहपुर, डोभी, परैया एवं मोहरा में काफी प्रगति खराब है। डीएम ने सभी एमओ को कहा कि अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक पर राशन कार्डधारी को इ-केवाईसी हर हाल में 20 मार्च तक तेजी से करवा लें।

डीएम ने सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में आधार बनाने का काउंटर संचालित है। कुछ प्रखंड में आधार बनाने का कार्य बंद है। उन प्रखंडों एवं उन क्षेत्रों में बगल के प्रखंड के साथ टैग करते हुए प्रतिदिन के हिसाब से पंचायत बार हर प्रखंड में रोस्टर तैयार करते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से राशन कार्ड को आधार से जोड़ने एवं ई- केवाईसी करवाने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें