बैंक शाखा में ताला लगाकर फरार हुआ युवक, बैंक कार्य रहा बाधित
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक केनार शाखा में मंगलवार को एक शरारती युवक ने बाहर से ताला जड़ दिया और फरार हो...
वजीरगंज एक संवाददाता।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक केनार शाखा में मंगलवार को एक शरारती युवक ने बाहर से ताला जड़ दिया और फरार हो गया। शाखा प्रबंधक सहित सभी बैंक कर्मी अंदर करीब एक घंटे तक कैद रहे तथा बैंकिंग कार्य पूरे दिन बाधित रहा। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर त्वरित कार्यवाही की गई, स्थल पर पुलिस बल पहुंचकर अपनी उपस्थिति में बाहर का ताला तोड़कर दरवाजा खुलवाया तथा बैंक कर्मियों को मुक्त कराया।
प्रभारी शाखा प्रबंधक गौतम कुमार ने बताया कि एक युवक बैंक में किसी छात्रा के साथ आया और कैश काउंटर पर जाकर जल्दी पैसे निकासी करने की बात करने लगा, क्योंकि उस समय बैंक में पर्याप्त राशि नहीं थी, इसलिए उसे कुछ देर इंतजार करने को कहा गया, लेकिन वह अनावश्यक हंगामा कर मचाने लगा और मुख्य दरवाजा पर चला गया। वह पहले से ही एक ताला लेकर आया था, जो बैंक कर्मियों को कुछ समझने से पहले बाहर से लगाकर फरार हो गया। बैंक अधिकारी का मानना है कि ताला लेकर बैंक में आने के पीछे उसकी मंशा गलत प्रतीत होती है। पुलिस ने बैंक अधिकारी से लिखित आवेदन लेकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
फोटो- वजीरगंज के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा केनार में बाहर से लगे ताला को खुलवाने का प्रयास करती पुलिस बल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।