Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMaguadh University Farewells Retiring Zoology Professor Dr Bhrigu Nath

एमयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक को सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई

मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में डॉ. भृगु नाथ के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन प्रो. दिलीप कुमार केशरी ने किया। डॉ. नाथ 45 वर्षों तक इस विभाग में छात्र और शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 18 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

मगध विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. भृगु नाथ के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी। समारोह का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार केशरी, प्रो. एसएनपी यादव दीन सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विभागाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भृगु नाथ 45 वर्ष पूर्व इसी विभाग के छात्र भी थे और विभिन्न कॉलेजों और इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन कर अब इसी विभाग से सेवानिवृत्त हो रहें हैं। ये जंतु विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक तथा बायोटेक्नोलॉजी के अध्यक्ष भी रहे। समारोह में शामिल भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजय वर्मा, रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, शिक्षक, जंतु विज्ञान विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों नें अपने-अपने विचार रखें एवं शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें