एमयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक को सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई
मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में डॉ. भृगु नाथ के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन प्रो. दिलीप कुमार केशरी ने किया। डॉ. नाथ 45 वर्षों तक इस विभाग में छात्र और शिक्षक...
मगध विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. भृगु नाथ के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी। समारोह का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार केशरी, प्रो. एसएनपी यादव दीन सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विभागाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भृगु नाथ 45 वर्ष पूर्व इसी विभाग के छात्र भी थे और विभिन्न कॉलेजों और इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन कर अब इसी विभाग से सेवानिवृत्त हो रहें हैं। ये जंतु विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक तथा बायोटेक्नोलॉजी के अध्यक्ष भी रहे। समारोह में शामिल भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजय वर्मा, रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, शिक्षक, जंतु विज्ञान विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों नें अपने-अपने विचार रखें एवं शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।