Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMaggadh University Holds Meeting for B Ed Trainees with Parents

बीएड प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास को हुई चर्चा

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं की अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशिक्षुओं के विकास के लिए शिक्षक और अभिभावक के बीच अच्छे संबंधों पर जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
बीएड प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास को हुई चर्चा

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में मंगलवार को बीएड सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं का उनके अभिभावकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक पहलुओं की चर्चा की गई। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभात कुमार धल ने कहा कि प्रशिक्षुओं के विकास के लिए शिक्षक एवं अभिभावक के बीच अच्छे संबंध होना आवश्यक है। सह प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षण मूल्यांकन प्रक्रिया में तीन मूल बिंदु होते हैं छात्र, शिक्षक और अभिभावक। अभिभावक समाज के प्रतिनिधि होते हैं, जिनका मूल्यांकन संस्था के लिए अहम होता है I इन तीनों ध्रुव के मध्य पारस्परिक संबंध आवश्यक है। बैठक में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति, उनकी कक्षा-कक्ष में योगदान, विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधिओं एवं उनकी सहभागिता पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ. नरगिस नाज, रामेश्वर मिश्र, डॉ. रश्मि सिन्हा, सुमन जायसवाल, ओमप्रकाश, डॉ. कामरान हसन, डॉ. अशफाक अहमद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें