Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMaggadh University Claims Fourth Consecutive Victory in East Zone University Cricket Championship

बीएचयू को हरा कर मगध विवि ने दर्ज की चौथी जीत

मगध विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दौरान, मगध की टीम ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
बीएचयू को हरा कर मगध विवि ने दर्ज की चौथी जीत

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में मगध विश्वविद्यालय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के मैदान में मंगलवार को खेली गई। उक्त जानकारी देते हुए खेलकूद प्रभारी डॉ. सुदर्शन राय ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को 20 ओवर में 130 रनों पर रोक दिया। मगध विश्वविद्यालय की ओर से पहले गेंदबाजी करते हुए शिवम किशोर ने चार ओवर में 27 रन देकर और राहुल कुमार ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मगध विश्वविद्यालय की टीम ने बेहतर बैटिंग करते हुए 18 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर जीत हासिल कर ली।

मगध विश्वविद्यालय की ओर से प्रशांत सिंह ने 46 रन, यशराज सिंह ने 45 रन और अंकुश राज ने 26 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। विशेष रूप से प्रशांत सिंह और यशराज सिंह दोनों नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो ब्रजेश कुमार राय, प्रशाखा पदाधिकारी डॉ. केके मिश्र, राज कुमार, सुरेन्द्र यादव, मनीष कुमार आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें