एमयू: नव निर्वाचित कर्मचारी संघ के अधिकारियों का कुलपति ने किया स्वागत
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने नव निर्वाचित शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने सदस्यों को गुलाब का फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं और विश्वविद्यालय के विकास में...
मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित अधिकारियों का कुलपति ने स्वागत किया। बुधवार को कुलपति प्रो एसपी शाही ने नव निर्वाचित सदस्यों को गुलाब का फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संघ के सदस्यों को आपसी समन्वय और सहमति से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग देने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कर्मचारी संघ के बीच आपसी सामंजस्य से ही संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति और शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ बनाने के लिए संघ के प्रतिनिधियों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी कुलपति को विश्वास दिलाया कि वे विश्वविद्यालय के समग्र विकास और छात्रों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अधिकारियों को पूरा सहयोग करेंगे। विश्वविद्यालय परिवार के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापक, और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।