Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMadh University Launches MSME Training Center to Empower Youth in Bihar

एमएसएमई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना युवाओं के लिए होगा नया अवसर

मगध विश्वविद्यालय में एमएसएमई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से बिहार के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्वरोजगार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यह केंद्र कौशल विकास, उद्यमिता और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 26 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
एमएसएमई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना युवाओं के लिए होगा नया अवसर

मगध विश्वविद्यालय में एमएसएमई (उद्योग एवं पथ निर्माण विभाग) प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना से बिहार के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्वरोजगार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उक्त बातें शनिवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव (उद्योग एवं पथ निर्माण विभाग) मिहिर कुमार सिंह ने मगध विवि में एमएसएमई प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा को ऐतिहासिक कदम करार देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केन्द्र मगध विवि को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ औद्योगिक पुनर्जागरण का भी प्रमुख केन्द्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। साथ ही उन्होंने एमयू के विकास कार्यों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। कुलपति प्रो. एसपी शाही ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से स्थापित होने वाला यह एमएसएमई प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय युवाओं के लिए कौशल विकास, उद्यमिता और स्वरोजगार के नए अवसर खोलेगा। यह पहल न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बदलाव लाएगी। बल्कि क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को भी नई दिशा देगी। मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के एमयू पहुंचने पर कुलपति प्रो. एसपी शाही के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें