Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMadh University Forms Committee to Investigate Financial Irregularities at Gaya College

एबीवीपी के कार्यकर्ता पूरी जांच प्रक्रिया पर रखेंगे नजर

मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसपी शाही ने गया कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है। एबीवीपी के छात्र नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 22 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
एबीवीपी के कार्यकर्ता पूरी जांच प्रक्रिया पर रखेंगे नजर

मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसपी शाही ने गया कॉलेज में हुए वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। जांच आदेश जारी होने पर शनिवार को फैसले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेताओं ने स्वागत किया है। एबीवीपी के एसएफडी प्रमुख सूरज सिंह, कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार व चंदन कुमार, प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन सहित अन्य छात्र नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन से मामले में जांच की मांग कर रहा था। उम्मीद करते हैं कि यह जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद आगे भी आंदोलन जारी रखेगा। एबीवीपी के कार्यकर्ता पूरी जांच प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें