Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLock down 50th lecture via Facebook Live

लॉक डाउन:फेसबुक लाइव के माध्यम से 50 वां व्याख्यान

ऑनलाइन क्लास में रूचि ले रहे हैं छात्र: प्राचार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 22 May 2020 10:22 PM
share Share
Follow Us on

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया इकाई द्वारा कोरोना वाइरस महामारी के लॉक डाउन में फेसबुक लाइव के माध्यम से शुक्रवार को 50 वां व्याख्यान गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा के द्वारा दिया गया। आज गया महाविद्यालय के प्रचार्य दिनेश सिन्हा द्वारा कहा गया कि कोरोना के समय हमे धैर्य से काम लेना है। ऑनलाइन के माध्यम से कई बच्चे अपना क्लास पूरा कर रहे हैं। जो कभी कॉलेज नहीं आते थे वे भी ऑनलाइन क्लासेस का लाभ ले रहे हैं। ये एक सकारात्मक बात है कि छात्र-छात्रा ऑनलाइन क्लासेस में रुचि ले रहे है। लेकिन जो गरीब बच्चे है जिनके पास नेट की सुविधा नहीं है उनके लिए हम सब प्रयासरत हैं।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला सोशल व मीडिया संयोजक अनिरुद्ध सेन ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्रहित ,समाजहित,राष्ट्रहित के कार्य करते आई हैं। इसी क्रम में कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से लेकर आज तक कुल 50 व्याख्यान हो चुके हैं। इसमें भिन्न भिन्न आयामो के साहित्यकार, संगीतकार, चिकित्सक, शिक्षकगण, प्रचारकगण, हास्य कलाकार सहित कई समाजसेवियों द्वारा रोज एक विषय पर सुबह शाम दो पालियों में व्याखान दिया गया है। इस लाइव सेशन में सभी वक्ताओं को लगभग नौ हजार लोगों ने लाइव के माध्यम से सुना और देखा और शेयर भी किया। इसी क्रम में छात्राओं के लिये मेहंदी प्रतियोगिता भीआयोजित की गई। नगर मंत्री राजीव प्रकाश ने कहा कि इस लाइव प्रसारण का मुख्य उद्देश्य कोरोना जैसे महामारी में लोगों में आत्मविश्वास पैदा करना है। नई बातों की जानकारी देना है। साथ ही भविष्य को लेकर सकारात्मक विचार मन में लाना ये अहम मुद्दे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें