Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाLocal CPI ML Team Supports Dalit Families Facing Eviction in Sherghati

पुनर्वास के बगैर नहीं हो दलितों को उजाड़ने की कार्रवाई:भाकपा-माले

शेरघाटी के नई बाजार में दलित टोले के लोगों को हटाने की नोटिसें दी गई हैं। भाकपा माले ने बैठक की और कहा कि सरकार पहले भूमिहीनों को जमीन और मकान दे। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाना उचित नहीं है। पार्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 Oct 2024 04:41 PM
share Share

शेरघाटी के नई बाजार में तालाब पर दलित टोले में वर्षों से बसे लोगों को हटाने के लिए स्थानीय अंचल कार्यालय से दी गई नोटिसों के बाद भाकपा माले की एक टीम ने दलित टोले में पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की है। भाकपा माले के नेताओं का कहना है कि सौ वर्षों से यहां सरकारी जमीन पर बसे दलित परिवारों को बगैर किसी वैकल्पिक व्यवस्था के हटाना-उजाड़ना उचित नहीं है। तमाम लोग भूमिहीन हैं। सरकार अपने वादे के अनुसार पहले भूमिहीन परिवारों को पांच डिस्मिल जमीन और पक्का मकान दे, उसके बाद ही उन्हें अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जाए। पार्टी नेताओं ने कहा कि जोर जबर्दस्ती के मामले में पार्टी तमाम लोगों के साथ घेरा डालो-डेरा डालो अभियान चलाएगी। इसके लिए पीड़ित परिवारों को गोलबंद किया जा रहा है। भाकपा माले की जांच टीम में रामलखन प्रसाद के अलावा सीताराम मांझी, अवधेश मांझी, कैली देवी और कोसमी देवी आदि मौजूद थीं।

बता दें कि शेरघाटी की अंचलाधिकारी उषा कुमारी के हस्ताक्षर से तमाम लोगों को अतिक्रमण वाद के तहत नोटिसें दी गई हैं और उन्हें सप्ताह भर के भीतर कब्जा छोड़ने को कहा गया है। अंचल कार्यालय की इस नोटिस से दलित नागरिकों के बीच शासन की कार्रवाई को लेकर डर बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें