Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाLast Chance for CUSB PhD Admissions 2024-25 Apply by November 17

पीएचडी में नामांकन को आवेदन करने के लिए चार दिन शेष

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 2024-25 के लिए 22 पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। कुल 253 सीटों के लिए अनारक्षित, ओबीसी, एससी, एसटी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 13 Nov 2024 05:58 PM
share Share

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 22 पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में अब महज चार दिनों का समय बाकी है। अब तक आवेदन नहीं कर पाये इच्छुक अभ्यर्थी 17 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय ने कुल 253 सीटों के लिए विभिन्न विषयों में पीएचडी में अनारक्षित, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विस्तृत विवरण प्रदान करते हुए परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि केवल यूजीसी-नेट/यूजीसी-सीएसआईआर और नेट/गेट/सीईईडी और इसी तरह के राष्ट्रीय स्तर के परीक्षणों में फेलोशिप/छात्रवृत्ति के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही योग्य हैं। उन्होंने बताया कि यूजीसी (पीएचडी डिग्री के पुरस्कार के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) विनियम, 2022 के अनुसार साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवार पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। साक्षात्कार घटक का 100% वेटेज है। साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 20 नवंबर, 2024 को घोषित की जाएगी, जबकि नए प्रवेशित छात्रों के लिए सत्र 2 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है। डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक और परीक्षा) कुमार कौशल ने कहा कि पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार https://cusbadm.samarth.edu.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पीएचडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें www.cusb.ac.in वेबसाइट पर कार्यक्रमों, पात्रता मानदंड आदि का विवरण पढ़ने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें