Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLandlord Questions Drug Raid Legitimacy as SSP Anand Kumar Investigates

एसएसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला, झूठे केस में फंसा रही पुलिस

पुलिस ने छापेमारी कर तुतबाड़ी के एक मकान से बरामद की थी 15 लाख की

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 17 Jan 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल इलाके के तुतबाड़ी में ड्रग्स विभाग की छापेमारी पर मकान मालिक ने सवाल खड़ा किया है। शुक्रवार को यह मामला एसएसपी आनंद कुमार के पास पहुंच गया है। मकान मालिक रोहित कुमार की पत्नी रूबी कुमारी ने एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने गुहार लगाई है। एसएसपी को बताया कि गुरुवार की रात पुलिस के साथ ड्रग्स विभाग ने हमारे किरायेदार की दुकान में छापेमारी की। छापेमारी में दवा के सैंपल जब्त किए गए। कोतवाली थाने की पुलिस ने किरायेदार को पकड़ा और पूछताछ के लिए मेरे पति रोहित कुमार को बुलाया। बोला गया कि पूछताछ करके छोड़ देगें। मेरे पति अलीपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं। रोहित कुमार को निर्दोष होते हुए मद्य निषेध धारा लगाकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। जबकि मुख्य अभियुक्त राजेश कुमार को छोड़ दिया गया, जो जांच का विषय है। मेरे पति रोहित कुमार को निर्दोष होने का साक्ष्य भी है, लेकिन एक ड्रग्स विभाग और पुलिस की मिलीभगत से मेरे पति को फंसाया जा रहा है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाए।

इस मामले में ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया यह मामला पुलिस का है। विभाग कोर्ट में जब्ती सूची के साथ केस करता है। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई होती है। कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि रोहित कुमार के मकान में सुरेंद्र कुमार और आशीष कुमार दो किरायेदार हैं। इसमें सुरेंद्र कुमार के रम से फिजिशियन दवा के सैंपल बरामद किए गए। कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकृत नहीं है तो ड्रग्स विभाग को सूचना दी गई। दूसरे आशीष के रूम से प्रतिबंधित दवा कफ सिरप बरामद हुई, जो मद्य निषेध के अंतर्गत आता है। इस मामले में मकान मालिक समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें