Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाLanded on the road to strict compliance with lockdown

लॉकडॉउन के सख़्ती से अनुपालन के लिए सड़क पर उतरा

लॉकडॉउन के सख़्ती से अनुपालन के लिए सड़क पर उतरा लॉकडॉउन के सख़्ती से अनुपालन के लिए सड़क पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 7 May 2021 06:40 PM
share Share

गया । हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को सख़्ती से अनुपालन कराने लिए शुक्रवार को प्रशासन सड़क पर उतरी। दुकानदारों व नागरिकों से लॉक डॉउन के नियमों के पालन की अपील भी की गई। सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में डीएसपी नगर राज कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकरी राजीव रंजन ने शहर में अभियान चलाया। कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडॉउन के पालन का जायजा लिया गया।

कुछ जगहों पर प्रशासन को सख़्ती भी बरतनी पड़ी। अभियान के दौरान जीबी रोड, केपी रोड, बजाजा रोड, टेकारी रोड के अलावा अन्य मार्गों एवम् बाज़ार के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किए जाने के कारण जुर्माना वसूला गया। ससमय दुकान व कारोबार बंद नहीं किए जाने के कारण कई दुकानों पर कार्रवाई भी की गई।

इस अभियान के बाद लोगों से अपील की गयी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग निश्चित रूप से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें।

गुरारू में चला मास्क चेकिंग अभियान

गुरारू। गुरारू में शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करनेवाले दो टेम्पो एंव तीन मोटरसाइकिल सवारों से जुर्माना वसूला गया। बिना मास्क पहनने लोगों पर भी जुर्माना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें