Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLand Certificates Distributed to 36 Landless Individuals by MLA in Manpur

मानपुर में 36 भूमिहीनों जमीन का पर्चा मिला

मानपुर के ट्राईसेम भवन में विधायक वीरेंद्र सिंह ने 36 भूमिहीनों को घर बनाने के लिए जमीन का पर्चा दिया। अंचल अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 184 भूमिहीनों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से 36 को पर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 8 March 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
मानपुर में 36 भूमिहीनों जमीन का पर्चा मिला

फोटो - प्रखंड के ट्राईसेम भवन में 36 भूमिहीन को द्वारा जमीन का पर्चा देते विधायक व अन्य एक संवाददाता, मानपुर / प्रखंड सह अंचल परिसर के ट्राईसेम भवन में शुक्रवार को 36 भूमिहीनों को घर बनाने के लिए विधायक वीरेंद्र सिंह ने जमीन का पर्चा दिया।

अंचल अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि घर बनाने के लिए सरकारी जमीन देने के लिए 184 भूमिहीनों को चिन्हित किए गए थे। इसमें 36 लोगों को पर्चा दिया गया है। प्रमुख खदीजा इस्लाम, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार व मुखिया हिप्पी सिंह आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें