Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाLack of corona test kit is causing trouble Sumant

कोरोना जांच किट की कमी से हो रही है परेशानी: सुमंत

अनुमंडलीय अस्पताल में कुछ दिनों पहले शुरू किया गया ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट फिर फेल हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमंत कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 4 May 2021 06:10 PM
share Share

टिकारी। निज संवाददाता

अनुमंडलीय अस्पताल में कुछ दिनों पहले शुरू किया गया ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट फिर फेल हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमंत कुमार ने मगध प्रमंडल के आयुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट ठीक नहीं किये जाने पर प्रशासन का लापरवाही बताया है। सुमंत कुमार ने कहा है कि 27 अप्रैल को शिवा बिगहा गांव के युवक की समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मौत हुई थी। कोरोना जांच की धीमी गति पर भी सवाल उठाया गया है। उन्होंने कहा कि किट की कमी की बात कहते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नहीं की जा रही है। जिससे संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। भुलीमठ, रामपुर, मऊ, बाजितपुर, गुलजाना समेत दर्जनों गांवों के लोग कैंप लगाकर जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन का कहना है कि उतनी संख्या में किट उपलब्ध नहीं है। मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट को जल्द से जल्द ठीक कराने और पर्यापत संख्या में कोरोना जांच किट उपलब्ध कराने की मांग की है। डीएस ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का ऑपरेटर रहने पर ही उसे चालू किया जाता है। ऑपरेटर नहीं रहने पर मरीज को सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें