Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLack of Buildings for Gram Kachari in Mohanpur and Barachatti Blocks After 18 Years

मोहनपुर और बाराचट्टी में कई ग्राम कचहरी को भवन की दरकार

फोटो न्यूज बाराचट्टी, एक संवाददाता। पंचायत स्तर पर फौजदारी और दीवानी मामलों

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 25 Oct 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on

पंचायत स्तर पर फौजदारी और दीवानी मामलों के निपटारे को लेकर साल 2006 में सरकार ने ग्राम कचहरी का गठन किया। इसके तहत सरपंच, उप सरपंच का चुनाव किया गया। उन्हें कानूनी सलाह देने के लिए न्याय मित्र और कागजातों को अपडेट रखने के लिए ग्राम कचहरी सचिव का चयन किया गया। प्रक्रिया को शुरू हुए लगभग 18 साल बीत गए मगर अब भी मोहनपुर और बाराचट्टी प्रखंड के कई ग्राम कचहरी को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी प्रखंड की पतलूका, बुमेर, जयगीर, विंदा जबकि मोहनपुर के लाडू, बुमुआर, सिंदुआर, लखैपुर, केवला, खरडीह, डेमा आदि पंचायत में अब तक ग्राम कचहरी का निर्माण न हो सका है। बाराचट्टी के बीबीपेसरा पंचायत सरकार भवन में सुरक्षा बलों के रहने के कारण ग्राम कचहरी का संचालन नहीं हो पा रहा है। मोहनपुर और बाराचट्टी की कुल 31 पंचायतों में से बारह पंचायत में अभी तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो सका है। इस कारण संबंधित पंचायत में दूसरे सरकारी भवन या निजी भवन में कचहरी संचालित की जा रही है।

मोहनपुर प्रखंड की लखैयपुर पंचायत में जर्जर ग्राम कचहरी परिसर में कचहरी संचालित की जा रही है। कचहरी का भवन न होने के कारण कचहरी कर्मीयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मोहनपुर प्रखंड की लखैयपुर ग्राम कचहरी सचिव सीमा कुमारी ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी वर्षा ऋतु के दिनों में होती है। वहीं, कागजातों के रखरखाव को लेकर भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में ग्रामीण नवल गुप्ता, विजय दास, रवि सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी से संबंधित मामले में पहल करने की मांग की है ताकि कचहरी का संचालन सुचारु रूप से हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें