नगर प्रखंड पीएचसी चाकन्द में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
नगर प्रखंड पीएचसी चाकन्द में बुनियादी सुविधाओं का अभाव नगर प्रखंड पीएचसी चाकन्द में बुनियादी सुविधाओं का...
नगर प्रखंड पीएचसी चाकन्द में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
बेलागंज। नगर प्रखंड के ग्रामीण अंचल में एकमात्र सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र चाकन्द में रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मौलिक सुविधाओं का घोर अभाव है।यहां भवन के तौर पर दो कमरों का अस्पताल है।घनी आबादी वाले चाकन्द कस्बे में एनएच-83,गया-पटना रेलखंड जैसे यातायात के साधनों के अलावा दर्जनों सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं अपेक्षाकृत छोटे लेकिन विकसित ग्रामीण बाजार हैं।जहां,अक्सर छोटी-बड़ी घटनाओं के अलावा आपसी टकराव में मारपीट,घटना-दुर्घटनाओं का घटित होना आम बात है।अस्पताल में मात्र दो कमरों में एक कार्यालय और दूसरे में डाक्टर इलाज भी करते हैं और बेड भी।स्वास्थ्य प्रबंधक रविराज ने बताया कि भवन और स्थान की कमी के चलते अक्सर यहां होने वाले ऑपरेशन के दौरान कार्यालय को ओटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।पहले दवाओं का भंडारण प्रखंड मुख्यालय किया जाता था।जिससे असुविधा होती थी। महिला चिकित्सक और कर्मचारियों,रोगियों के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।यहां किसी तरह मरम्मत करने के बाद स्वेसटस का छत लगाकर दवाओं के रखने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल भवन के आगे शेड की व्यवस्था की गई है। समाजसेवी लक्ष्मी नारायण सिंह,सर्वेश कुमार सिंह,मो०हफीज,पप्पू स्वर्णकार आदि चाकन्द पीएचसी में पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं के साथ हीं भवन,शौचालय की व्यवस्था अविलंब कराये जाने की मांग गया सांसद और क्षेत्रीय विधायक से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।