बिजली के तार ने ली मजदूर की जान, परिवार बेसहारा
अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा भूईंटोली में मंगलवार को बिजली करंट की चपेट में आने से मजदूर वीरेन्द्र मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो...

अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा भूईंटोली में मंगलवार को बिजली करंट की चपेट में आने से मजदूर वीरेन्द्र मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। श्री मांझी टेउसा बाजार में गोदाम में मजदूरी करता थे। इस हादसे के विरोध में करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा गया जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। श्री मांझी के छह बच्चे हैं।उनके घरवालों ने बताया कि वे टेउसा गोदाम से काम कर घर खाना खाने के लिए आये हुए थे। वह घर के पास पेशाब करने के लिए निकले थे तो रास्ते में गिरे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गये। उनकी मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये व अतरी-खिजरसराय मुख्य सड़क को डेढ़ बजे से जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर अतरी थाने की पुलिस व बीडीओ घटना स्थल पर पहुंचे व मान मनौवल व मुआवजा के तौर पर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जाने के जाम खत्म कराया। मौके पर स्थानीय सीढ़ पंचायत के मुखिया अरुण कुमार शर्मा द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये। उसके बाद करीब 3.30 बजे जाम खत्म होने पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।