Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLaborer dies in Sherghati with signs of corona

शेरघाटी में कोरोना के लक्षण के साथ मजदूर की मौत

शेरघाटी में कोरोना के लक्षण के साथ मजदूर की मौतकंटैक्ट ट्रेसिंग के लिए गठित हुई चिकित्साकर्मियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 20 May 2021 09:50 PM
share Share
Follow Us on

शेरघाटी में कोरोना के लक्षण के साथ मजदूर की मौत कंटैक्ट ट्रेसिंग के लिए गठित हुई चिकित्साकर्मियों की टीम

शेरघाटी। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़ों में गिरावट के बावजूद शेरघाटी में इस जानलेवा वायरस से मौतों का सिलसिला बना हुआ है। पिछले तीन दिनों के दौरान ही अनुमंडल मुख्यालय और आस-पास के इलाके में तीन व्यक्तियों की मौत कोरोना जैसे लक्षणों के कारण हो चुकी है।

शेरघाटी प्रखंड के भुजौल गांव में एक आप्रवासी मजदूर की मौत के बाद कंटैक्ट ट्रेसिंग के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों की एक टीम गठित की गई है। श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया संजय सिंह के मुताबिक भुजौल गांव में मंगलवार को एक मजदूर की मौत कोरोना जैसे लक्षणों के सामने आने के बाद हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक इधर गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय के निकट हमजापुर गांव में भी एक मजदूर की मौत हो गई है। वह पिछले कई दिनों से सांस की तकलीफ से जूझ रहा था। इससे पूर्व मदनपुर के सलैया इलाके से इलाज कराने के लिए शेरघाटी आइ एक महिला की मौत भी आक्सीजन लेवल कम होने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में हो गई थी।

अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार दत्ता ने बताया कि भुजौल गांव में एक मजदूर की मौत की सूचना पर उसके सम्पर्क में रहे लोगों की कोरोना जांच अर्थात कंटैक्ट ट्रेसिंग के लिए एक टीम गठित की जा रही है। हेल्थ मैनेजर ने बताया कि इस बीच गुरुवार को कोरोना जांच के दौरान शेरघाटी में एक भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पायी गई है। जांच के लिए 102 व्यक्तियों के स्वाब नमूने कलेक्ट किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें