मारपीट में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत
मोहनपुर के भगवानपुर गांव में रामस्वरूप पासवान की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को पुराने विवाद के चलते उसे टांगी से घायल किया गया था। परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद...

मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मारपीट की घटना में घायल मजदूर रामस्वरूप पासवान की सोमवार को इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की शाम कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर रामस्वरूप पासवान को टांगी से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया था। घायल होने के बाद परिजनों की ओर से रामस्वरूप को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर लाया गया था। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया। इलाज के दौरान सोमवार को रामस्वरूप ने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। संबंधित मामले को लेकर मृतक के पुत्र सिकंदर पासवान की ओर से मोहनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवधारी मांझी, शिवकुमार मांझी, जेहल मांझी, करण मांझी, रूपेश मांझी, पवन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।