महाकुंभ: कन्याकुमारी और तिरुवनन्तपुरम से गया के बीच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़
महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) और कन्याकुमारी से गया के बीच साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 06005-06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। 06005 कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल 6 और 20 जनवरी (सोमवार) को कन्याकुमारी से रात 8:30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 01:30 बजे गया पहुंचेगी। यहां से वापसी में 06006 गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल 9 और 23 जनवरी (गुरुवार) को गया से रात 11:55 बजे खुलकर रविवार को 03:50 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन मदुरई, चेन्नई एगमोर, वारंगल, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।
06021-06022 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया-तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा। 06021 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल 7 जनवरी, 21 जनवरी और 4 फरवरी (मंगलवार) को तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से दोपहर 2:00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 01:30 बजे गया पहुंचेगी। यहां से वापसी में 06022 गया-तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुंभ मेला स्पेशल 10 जनवरी, 24 जनवरी व 7 फरवरी (शुक्रवार) को गया से रात 11:55 बजे खुलकर सोमवार को 10:15 बजे तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन एर्णाकुलम टाउन, कोयंबटुर, विजयवाड़ा, वारंगल, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।