कोंच के कुचेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होगा महोत्सव
कोंच के कुचेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होगा महोत्सव गया, प्रधान संवाददाता कोंच प्रखंड स्थित
कोंच के कुचेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होगा महोत्सव गया, प्रधान संवाददाता
कोंच प्रखंड स्थित कुचेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है। बुधवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि मेला महोत्सव आयोजित करने के लिए पर्यटन विभाग को अनुरोध पत्र दिया गया था। स्वीकृति के बाद वर्ष 2025 से हर साल सावन महीने में मेला महोत्सव मनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह जिले के लिए खुशी की बात है। क्षेत्र के आमलोगों ने शिव मंदिर की पौराणिकता को लेकर सबों का ध्यान आकृष्ट कराया था। टिकारी के विधायक अनिल कुमार ने पर्यटन विभाग से लगातार समन्वय कर कोंच में दो दिवसीय महोत्सव की स्वीकृति दिलायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।