कन्यादान सोसाइटी कार्यालय से अपहृत महिला के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
फोटो न्यूज -महिला के नहीं मिलने से परिजनों ने किया सड़क जाम
इमामगंज बाजार स्थित कन्यादान सोसाइटी कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी के अपहरण हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों में आक्रोश है। विरोध में शनिवार को महिला के परिजनों ने अपने घर के पास डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 को जाम कर दिया। इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार के आश्वासन पर करीब एक घंटे बाद जाम को हटाया गया। घटना 12 दिसंबर की है। महिला के पिता प्रयाग प्रसाद ने अपहरण करने का आरोप कन्यादान सोसाइटी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी पर लगाया है। लिखित शिकायत भी थाने में की है। इस मामले कर्मचारी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। महिला के परिजन ने बताया कि दो दिन बीत गए। इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस भी धीमी गति से कार्रवाई कर रही है। उसकी शादी का रिश्ता भी तय है। इससे और परेशानी बढ़ती जा रही है। बताया कि 12 दिसंबर को साइकिल से कन्यादान सोसाइटी के कार्यालय में ड्यूटी करने गई थी, लेकिन वह अब तक घर वापस नहीं लौटी है। पुलिस अपहरण के हर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद ने बताया कि अपहरण मामले में जांच चल रही है। कन्यादान सोसाइटी कार्यालय में कार्यरत अजय कुमार का महिला के साथ चार साल से अवैध संबंध चल रहा था। इसको लेकर हमेशा झगड़ा भी होता था। उस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अपहरण का कुछ सुराग मिला है। उस पर जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।