खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी पूरी, आज शुभारंभ
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ करेंगे। गया में चार से 15 मई तक आयोजित होने वाले इस खेल में 2200...

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी पूरी, आज शुभारंभ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शुरुआत गया में दो स्थानों बिपार्ड और आईआईएम में सात प्रकार के खेल होंगे गया में पहुंचने लगी हैं टीम, 2200 खिलाड़ियों और कर्मचारी आएंगे चार से 15 मई तक आयोजित होंगे खेल गया, प्रधान संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी पूरी हो गई है। रविवार को प्रधानमंत्री वीडियो कॉफ्रेंसिंग की जरिए इसका शुभारंभ करेंगे। पटना में होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए गया से बड़ी संख्या में बौद्ध लामा बसों से रवाना हुए हैं। इधर, गया में खेल का माहौल बनाने के लिए 4 जगह पर बड़े हॉट एयर गुब्बारे लगाए गए हैं।
जिस पर खेलो इंडिया का लोगो लगा हुआ है। वही गया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए अभिनंदन का कट आउट और बैनर लगाया गया है। रेलवे स्टेशन पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहां तीन पालियों में करीब 150 की संख्या में पदाधिकारी और कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा 70 एयर कंडीशन बस की व्यवस्था रखी गई है ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले खिलाड़ियों को सीधे बस के माध्यम से उन्हें आवासन स्थल तक पहुंचाया जा सके। डीएम डॉ. त्यागराजन ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर बने प्रतिक्षालय सह नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 चार से 15 मई तक आयोजित है। पांच जिलों पटना, गया, भागलपुर, नालंदा और बेगूसराय में इसका आयोजन किया गया है। गया में कुल सात प्रकार के खेल खेले जाएंगे। यहां कुल 2200 खिलाड़ी और कर्मचारी पहुंच रहे हैं। बिपार्ड और आईआईएम में तैयारी पूरी खेल के लिए बिपार्ड और आईआईएम में तैयारी पूरी हो चुकी है। विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी गया पहुंचने लगे हैं। तैराकी के लिए बिपार्ड के मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। साथ ही खो-खो, थांगटा और गटका के लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। वहीं आईआईएम में मलखंभ, कलारीपयट्टु और योगासन के लिए मैदान पूरी तरह तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।