गया जंक्शन: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए गया जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर ग्रामीण महिलाओं की संख्या अधिक रही। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के...
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्थान करने के लिए पटना, वाराणसी, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की गया जंक्शन पर सैलाब उमड़ी रही। गंगा स्नान करने वालो में खासकर ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश महिला श्रद्धालुओ की बेतहासा भीड़ ट्रेनो में बनी रही। उमड़ी भीड़ के बीच अप्रिय घटना की आशंका को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ अधिकारी व जवानों की टीम सभी प्लेटफार्मों पर विशेष तौर पर तैनात किए गए। गुरुवार को गया जंक्शन पर महाबोधि एक्सप्रेस, पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, क्लोन महाबोधि एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में गंगा स्नान के लिए वाराणसी व प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से पता रहा। श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ के कारण ट्रेन में सफर करने वाले आम रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ा। गया से पटना जाने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सहित मेमू ट्रेनो व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी भीड़ रही। भीड़ के बीच अप्रिय घटना को रोकने के लिए आरपीएफ सीआईबी और एसआईबी की टीम के अलावे जीआरपी के अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने बताया कि भीड़ के बीच अप्रिय घटना पर रोकने, सुरक्षात्मक व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के टीम को विशेष तौर पर तैनात किया गया है। साथ ही सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह को विशेष निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। सहायक सुरक्षा आयुक्त के देख रेख में आरपीएफ के अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।