कमालपुर, भवनपुर और सचई की टीम विजयी
फोटो- प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि। टिकारी, निज संवाददाता राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे टीपीएल-08 में कमालपुर ने गुरारू की टीम को ह
राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे टीपीएल-8 में कमालपुर ने गुरारू की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरारू की टीम निर्धारित 12 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये। गुरारू के बल्लेबाज रोहित ने 31 और नवीन सिंह ने 25 रन बनाये। कमालपुर के गेंदबाज पीके राहुल ने दो विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए कमालपुर की टीम दसवें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। कमालपुर की ओर से अजीत ने 42 रन बनाये। पीके राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले, सचई ने लिमड़ी को रोमांचक मैच में दो विकेट से हराया। राजपुताना इलेवन लिमड़ी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सौ रन बनाये। सचई ने दो विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। डीके को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह भवनपुर ने तिताईगंज को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तिताईगंज की टीम 72 रनों पर सिमट गई। पांच ओवर में दो विकेट के नुकसान पर भवनपुर की टीम ने 76 रन बना कर मैच जीत लिया। शिवम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।