तपोवन में बाबा वक्तावर पूजनोत्सव के लिए निकली कलश यात्रा
मोहड़ा प्रखंड के प्रसिद्ध धाम तपोवन में शुक्रवार को बाबा वक्तावर पूजनोत्सव के चार दिवसीय अनुष्ठान के लिए कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली...

मोहड़ा प्रखंड के प्रसिद्ध धाम तपोवन में शुक्रवार को बाबा वक्तावर पूजनोत्सव के चार दिवसीय अनुष्ठान के लिए कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इसके लिए तपोवन के मुख्य कुण्ड से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गयी। इसके बाद टेटारू गांव और टेटारू भूईंटोली होते हुए श्रद्धालु महिलाओं ने पूजन स्थल के पास कलश को रखा। इस संबंध में पूजा समिति के विजय भगत, राकेश कुमार और गोरेलाल भगत आदि ने बताया कि शुक्रवार को जलभरी के बाद शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा, रविवार को हवन व दीप यज्ञ, सोमवार को पूजा के बाद भंडारा के साथ चौथे दिन कार्यक्रम की समाप्ति होगी। इस कार्यक्रम में शंतिकुंज हरिद्वार से आये संत रामनरेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद व राजकपूर प्रसाद जी के द्वारा प्रतिदिन संध्याकाल में प्रवचन होगा व चंदन सिंह व उदय कुमार ब्यास के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।