Hindi NewsBihar NewsGaya NewsKalash Yatra Celebrates Shiva Temple Pran Pratishtha in Imamganj Block

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

इमामगंज प्रखंड के मदसारी गांव में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होते हुए छठ घाट पहुंची। स्वामी युगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 Feb 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

इमामगंज प्रखंड के मदसारी गांव में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से निकली जो मदसारी, मूडकटा गांव का भ्रमण करते हुए मोरहर, सोरहर, नदी के दोमुंहान स्थित छठ घाट पर पहुंची। यहां चतरा से आए स्वामी युगल किशोर पांडेय और सुधीर पाठक के मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई। उसके बाद हर हर महादेव नारे के साथ जल उठाव हुआ। इस संबंध में स्वामी युगल किशोर पंडित ने बताया कि मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय पूजा कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। बुधवार को भगवान शिव जी की मंडप प्रवेश, शिव पूजन और अधिवास का कार्य होगा। गुरुवार को सुबह में मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा और दोपहर बाद से 24 घंटे का अखंड कीर्तन का शुभारंभ हो जाएगा, जो शुक्रवार दोपहर तक चलेगा। इसके बाद शाम में भंडारा के साथ पूजा सम्पन्न हो जाएगा। इस मौके पर मंदिर समिति के श्रद्धालु कुलदीप प्रसाद, पंकज कुमार, रघुबर प्रसाद, अशोक प्रसाद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें