Hindi NewsBihar NewsGaya NewsJitan Ram Manjhi Inaugurates Skill Center at Gaya College for Student Training

केंद्रीय मंत्री ने गया कॉलेज में कौशल केंद्र का किया शुभारंभ

जीतनराम मांझी ने कहा- गया कॉलेज में बनेगा एक महिला छात्रावास और लगेंगी चार

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 20 Jan 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय मंत्री ने गया कॉलेज में कौशल केंद्र का किया शुभारंभ

गया कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही, गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र और आइसीआइसीआइ बैंक दक्षिण बिहार के प्रमुख राजीव सतपति ने संयुक्त रूप स कौशल केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मैं इसी महाविद्यालय का छात्र रहा हूं और मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि एक जनप्रतिनिधि के नाते आज आप सबों के बीच हूं।उन्होंने छात्र-छात्राओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के महत्व को समझाया और प्रशिक्षण के लिए अपील की। उन्होंने गया कॉलेज को एक महिला छात्रावास, चार हाई मास्क लाइट और कॉलेज की सड़क का कालीकरण निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गया कॉलेज को बिहार का गौरव बतलाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह कौशल केंद्र न केवल गया कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे गया जिले के छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने मंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन पाली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने किया। गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी आगत अतिथियों छात्र-छात्राओं कर्मचारी और पत्रकारों को आभार व्यक्त किया। जिले के प्रतिष्ठित कॉलेज के रूप में स्थापित गया कॉलेज के प्रांगण में कौशल केंद्र आइसीआइसीआइ बैंक के संयुक्त तत्वाधान में संचालन के लिए कॉलेज का चयन किया गया है। इसमें वर्तमान में दो सर्टिफिकेट कोर्सेज का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाएगा। ऑफिस अटेंडेंट एवं होम अप्लायंसेज की प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। स्किल सेंटर से जुड़े राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एक महीने का कोर्स होगा। इसके लिए तीन हजार रुपये फीस जमा करने होंगे। चार बैच के लिए छात्रों का नामांकन हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया जारी है। अभी गया जिले सहित जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, अरवल के अलावे झारखंड के हजारीबाग जिले के अभ्यर्थी नामांकित हुए हैं। ट्रेनिंग के बाद छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट का भी स्पोर्ट किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर गया स्किल सेंटर के समन्वयक डॉ एमडी रशीद नईम, मगध विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो डॉक्टर उपेंद्र कुमार सिंह, मैनेजमेंट के विभाग अध्यक्ष गोपाल सिंह सेंगर, सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार , डॉ रामदेव पासवान, डॉ धनंजय धीरज, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार, छात्र नेता सूरज कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सहित तमाम विभाग के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण ,शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें