बेलागंज में दुकान से जेवरात ले गए चोर
बेलागंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ओर बाजार में एक जेवर की दुकान का
थाना क्षेत्र के ओर बाजार में एक जेवर की दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर की चोरी कर ली। दुकान के प्रोपराइटर गया शहर के रहने वाले मोहित कुमार ने बेलागंज थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। दुकानदार मोहित कुमार ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात ओर बाजार में नीलम ज्वेलर्स दुकान का शटर काटकर चोरों ने 50 ग्राम सोना, दो किलो चांदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ली। चोर शटर काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किए और आलमारी के लॉकर को काटकर चोरी की। मोहित ने बताया कि इससे पूर्व भी दो दफे मेरी दुकान में चोरी हो चुकी है। प्राथमिकी बेलागंज थाने में दर्ज है। इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि दुकान के प्रोपराइटर की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। आसपास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे अपराधियों की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।