गुरारू : आभूषण व्यवसायी से छिनतई मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता
गुरारू, एक संवाददाता। मथुरापुर बाजार के आभूषण व्यवसायी से शनिवार की शाम बदमाशों ने गहने
मथुरापुर बाजार के आभूषण व्यवसायी से शनिवार की शाम बदमाशों ने गहने और नगदी छीन ली। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि मथुरापुर बाजार और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में चेहरा साफ नही आ रहा है। बाइक से पथरा नहर की तरफ भाग रहे हैं। जल्द ही अपराधीयों को पकड़ लिया जायगा।
बताते चलें की शनिवार की शाम मथुरापुर बाजार से अपनी दुकान बंद कर जा रहे आभूषण दुकानदार सुभाष प्रसाद सोनी से फिल्मी आंदाज में बाइक सवार दो अपराधीयों ने गहने से भरे थैले को छिनतई कर आराम से भाग निकले थे। इस घटना के बाद मथुरापुर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीडीत दुकानदार ने बताया की दुकान में पहले चोरी हुई थी। इस लिए शाम को दुकान बंद कर प्रति दिन दुकान से सारे आभूषण और पैसे घर लेकर चला जाता हूं। शनिववार की शाम दुकान बंद कर 85 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण थैले में रखकर घर जा रहा था। दुकान से कुछ दूरी पर खड़े अपराधीयों ने थैला छिनकर भाग गए। थैले में लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण थे। इस घटना के बाद बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यवसायों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।