Hindi NewsBihar NewsGaya NewsJewelry Heist on GT Road Police Struggle to Identify Thieves

जीटी रोड पर आभूषण लूटने वाले बदमाशों का सुराग ढूंढ रही पुलिस

जीटी रोड पर शेरघाटी के गोपालपुर के पास एक आभूषण कारोबारी से 3 मार्च को गहनों का थैला लूट लिया गया। पुलिस ने एसआइटी गठित की है, लेकिन तीन दिन बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 6 March 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
जीटी रोड पर आभूषण लूटने वाले बदमाशों का सुराग ढूंढ रही पुलिस

जीटी रोड पर शेरघाटी थानाक्षेत्र के गोपालपुर के पास एक आभूषण कारोबारी से गहनों का थैला लूटे जाने के मामले में तीन दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस को लुटेरों का सुराग नहीं मिल सका है। लूट की यह घटना 3 मार्च की शाम तब हुई थी, जब धर्मेंद्र सोनी नामक जेवर कारोबारी निकट के भरारी गांव स्थित अपनी दुकान बंद कर वापस शेरघाटी बाजार के अपने घर लौट रहा था। गया के एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए गहनों को बरामद करने के लिए शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हादसे वाली जगह पर एफएसएल की टीम और तकनीकी कर्मियों को बुलाकर साक्ष्य भी इकट्ठा किए गए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद अबतक अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस को कोई कारगर सुराग नहीं मिला है। पीड़ित कारोबारी से हासिल अपराधियों के हुलिए और उनके रंगरूप को लेकर उनके गिरेबान तक पहुंचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है। पीड़ित कारोबारी का कहना था कि लुटेरे दो हाइस्पीड बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।