Hindi NewsBihar NewsGaya NewsJewelry Heist in Simarwar 40 Lakhs Worth Stolen SSP Urged for Recovery

चोरी गए आभूषण बरामदगी को लेकर एसएसपी से गुहार

मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरवार गांव में 10 दिसंबर को बंद घर से लगभग 40 लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गए। पीड़ित जानकी सिंह ने एसएसपी से मुलाकात कर बरामदगी की गुहार लगाई। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 19 Jan 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on

मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरवार गांव में दस दिसंबर को बंद घर से लगभग  40 लाख रुपए के आभूषण चोरी मामले में पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में पीड़ित जानकी सिंह ने बताया कि एसएसपी से मिलकर उन्हें बताया कि दस दिसंबर को उनके बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 40 लाख रुपए के हीरा, सोना एवं चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई। घटना के बाद मोहनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के कुछ दिन बाद दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। संबंधित मामले में आरोपी बनाए गए जगदीश पांडे एवं राजेश साव को पुलिस ने हालांकि गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार भी कर ली गई है। इसके बाद भी अब तक गहनों की  बरामदगी न हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें