चोरी गए आभूषण बरामदगी को लेकर एसएसपी से गुहार
मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरवार गांव में 10 दिसंबर को बंद घर से लगभग 40 लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गए। पीड़ित जानकी सिंह ने एसएसपी से मुलाकात कर बरामदगी की गुहार लगाई। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया...
मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरवार गांव में दस दिसंबर को बंद घर से लगभग 40 लाख रुपए के आभूषण चोरी मामले में पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में पीड़ित जानकी सिंह ने बताया कि एसएसपी से मिलकर उन्हें बताया कि दस दिसंबर को उनके बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 40 लाख रुपए के हीरा, सोना एवं चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई। घटना के बाद मोहनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के कुछ दिन बाद दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। संबंधित मामले में आरोपी बनाए गए जगदीश पांडे एवं राजेश साव को पुलिस ने हालांकि गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार भी कर ली गई है। इसके बाद भी अब तक गहनों की बरामदगी न हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।