Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाJannayak 39 s ideology still relevant today

जननायक की विचाराधारा आज भी प्रासंगिक

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि सोमवार को जिले भर में मनायी गई। कई स्थानों पर कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 Feb 2020 07:07 PM
share Share

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि सोमवार को जिले भर में मनायी गई। कई स्थानों पर कार्यक्रम हुआ। शहर के गांधी मैदान में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने जननायक की 33वीं पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता रवि वात्सायन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक व्यक्ति नहीं बल्कि वे एक व्यक्तित्व थे। उनका व्यक्तित्व समाज के अनुकरणीय है। जननायक की विचाराधारा आज भी प्रासंगिक हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज का विकास हो सकता है। बिहार प्रदेश संयोजक उमेश प्रसाद ठाकुर ने कहा कि जननायक केवल अति पिछड़ा समाज के लिए नहीं सोचते थे बल्कि वे सभी लोगों के विकास की बात कही। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मो. परवेज खान, राष्ट्रीय महासचिव शिवनाथ प्रसाद, प्रदेश महासचिव रणधीर कुमार सिंह, सचिव गणेश बिंद आदि ने कहा कि आदि ने कहा कि जननायक के बताए मार्ग पर चलकर ही शोषित, वंचित, दलित, महादलित और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों का विकास संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छोटू चंद्रवंशी ने की। इस मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी चुन्नू कुमार सिंह, ब्रह्मानंद चंद्रवंशी, अरवल जिलाध्यक्ष राज कुमार चंद्रवंशी व रोहतास के हरेराम चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें