पड़ताल: इमामगंज पीएचसी में मात्र एक एम्बुलेंस, सिर्फ गर्भवती महिलाओं को मिलती है सुविधा
इमामगंज। एक संवाददाता इमामगंज सीएचसी में कोरोना जांच के लिए किट काफी मात्रा में...
इमामगंज। एक संवाददाता
इमामगंज सीएचसी में कोरोना जांच के लिए किट काफी मात्रा में उपलब्ध है। यहां पर एक सरकारी एम्बुलेंस है। इससे प्रसव पीड़ितों को मुफ्त में लाने और घर तक पहुंचाने की सुविधा है। इमामगंज में प्राइवेट एम्बुलेंस नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सैयद अनवर अली ने बताया कि इमामगंज में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में किट व दवाएं उपलब्ध हैं। यहां डॉक्टर की घोर कमी है।
पड़ताल: एक एम्बुलेंस के सहारे चल रहा है गुरुआ सीएचसी
गुरुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ में मात्र एक सरकारी एम्बुलेंस है। इसके अलावा एक भी निजी एम्बुलेंस नहीं है। निजी एम्बुलेंस नहीं रहने के कारण सरकारी एम्बुलेंस ज्यादा व्यस्त रहता है। एम्बुलेंस नहीं मिलने की स्थित में लोग ऑटो या अन्य निजी वाहन से जिला मुख्यालय में इलाज के लिए जाते हैं। सीएचसी गुरुआ के स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि सीएचसी गुरुआ में उपलब्ध एम्बुलेंस से बीपीएल परिवार, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिला, दुर्घटना का मरीज आदि को निःशुल्क लाभ मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।