12 को मविवि में अहल्याबाई होल्कर पर होगा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार
मगध विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण सफलता है। 12 दिसंबर को एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल भी उपस्थित...
विश्वविद्यालय का काम उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार व समाज को रास्ता दिखाना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी विश्वविद्यालय में आना एक बड़ी सफलता है। यह सफलता सभी शिक्षकों शोधार्थियों व विद्यार्थियों को समर्पित है। अगले माह 12 दिसम्बर को महारानी अहिल्याबाई होल्कर पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार होगा। ये बातें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने गुरुवार को विवि में ‘विकसित भारत विषय पर आयोजित व्याख्यान में कहीं। राजनीति विज्ञान व लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सूबे के राज्यपाल आएंगे। अध्यक्षीय भाषण में संविधान में दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों की भी चर्चा की। कुलपति ने लगातार शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राजनीती विज्ञान विभाग को बधाई दी।
विकास के विशेष आयामों को बताया
बतौर सम्मानित अतिथि कालीकट विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रो. साबू थॉमस ने बहुत सरल और सटीक शब्दों में विकसित भारत की संकल्पना देते हुए देश की विशेष राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए विकास के विशेष आयामों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि विकास एक अंग्रेजी शब्द है लेकिन यह एक पाश्चात्य शब्दावली है। अनेक देशों में विकास की दिशा की चर्चा करते हुए उन्होंने रेखांकित किया कि किस प्रकार विकास की आधुनिक अवधारणा आधुनिकीकरण के स्थान पर केवल पश्चिमीकरण तक सीमित रह गयी है। भारत की विशिष्ट सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए भारत के लिए विकास की एक विशेष दिशा की आवश्यकता है। शुरुआत में कार्यक्रम की कन्वेनर राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. निर्मला कुमारी ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. शमशाद अंसारी व डा. दिव्या मिश्रा ने किया। राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व लोक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर इन चार्ज डा. अंजनी कुमार घोष ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग व लोक प्रशासन विभाग के शिक्षक डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. शमशाद अंसारी,डॉ. श्रद्धा ऋषि, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. मुद्रिका, डॉ. त्रिपुरारी सिंह चौहान, डॉ. अमित कुमार शोधार्थी, अशोक कुमार वदीपक कुमार दांगी सहित भारी संख्या में विद्यार्थी व शोधार्थियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।