Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInternational Mother Language Day Celebrated at SBI with Emphasis on Language Importance

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर भाषा की महत्ता को बताया

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक में ज्ञानवार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सरकारी और केंद्रीय विद्यालयों के राजभाषा अधिकारियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने मातृभाषा की उपयोगिता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 20 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  पर भाषा की महत्ता को बताया

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में गुरुवार को ज्ञानवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी सरकारी, भारत सरकार के कार्यालय, उपक्रम व केंद्रीय विद्यालय आदि के राजभाषा अधिकारी व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एसबीआई के उप महाप्रबंधक बिश्व रंजन आचार्य, क्षेत्रीय प्रबंधक रवि चंद्र, प्रधान कार्यालय पटना के डॉ. संजय कुमार सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हेड विवेक कुमार सिंह ने मातृभाषा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मातृभाषा की उपयोगिता को बेहतर ग्राहक के लिए कारगर बाताया। भाषा की महत्ता को बताते हुए इस बात पर बल दिया कि हमारे समाज व उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के लिए मातृभाषा क्यों आवश्यक है। मगध विश्वविद्यालय के स्नात्तकोतर मगही विभाग की डॉ. किरण कुमारी शर्मा ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) विनय कुमार सिंह ने किया। अधिकारी संगठन के आंचलिक सचिव राजीव नयन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें