उच्च शिक्षा में खुशी और नैतिकता विषय पर व्याख्यान
फोटो- सीयूएसबी में व्याख्यान देते प्रो. कुंजांग द्रुकपा। टिकारी, निज संवाददाता दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) ने राष्ट्रीय अखंडता के लिए उच्च शिक्षा में खुशी, मानवीय मूल्य और नैतिकता पर एक ज्ञानवर्धक अंतर्राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के नोरबुलिंग रिगटर कॉलेज के अध्यक्ष प्रो. कुंजांग द्रुकपा ने दिया।
प्रो. कुंजांग ने अपने व्याख्यान में भूटान के शासन दर्शन की अंतर्दृष्टि साझा की जो खुशी और स्थिरता को प्राथमिकता देता है। उन्होंने भूटान के विश्व प्रसिद्ध सकल राष्ट्रीय खुशी सूचकांक पर चर्चा की जो एक शासन मॉडल है। भूटान में यह चार स्तंभों के माध्यम से प्रगति को मापता है जो क्रमशः हैं : सुशासन, सतत विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण। बौद्ध शिक्षाओं से प्रेरित, प्रो. द्रुकपा ने अपने व्याख्यान के दौरान चिंतन साझा करते हुए कहा कि हम दूसरों से हमारी इच्छाओं के अनुसार व्यवहार करने की अपेक्षा करते हैं और जब वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम क्रोधित हो जाते हैं, लेकिन अगर हम इस आदत को बदल दें तो हम खुश रह सकते हैं। कार्यक्रम में एसएलजी के डीन प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी बातें रखीं।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अशोक कुमार ने विषय का परिचय देते हुए अंतर-सांस्कृतिक शैक्षणिक आदान-प्रदान के महत्व पर जोर दिया। भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो. वेंकटेश सिंह ने डीन छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो. पवन कुमार मिश्रा और विभाग के अन्य संकाय सदस्यों डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. कुमारी नीतू और डॉ. नेहा शुक्ला मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।