Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInternational Hindu Council Plans Relief Camps for Kumbh Mela 2025

प्रयागराज महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद लगाएगा सहायता शिविर

रविवार को गया में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान राहत शिविर लगाए जाएंगे। लाखों हिन्दुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 8 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

विष्णुपद स्थित जिला कार्यालय भारद्वाज भवन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल गया विभाग की बैठक हुई। इसमें बिहार- झारखंड क्षेत्र सह संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया की आगामी 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 मे प्रयागराज मे होने वाले महाकुम्भ मे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राहत शिविर लगाएगा। महाकुंभ मे आने वाले प्रतिदिन लाखों हिन्दुओं के लिए भोजन,रहने की व्यवस्था, एक लाख कंबल वितरण, मुफ्त चाय व मेडिकल कैंप के माध्यम से सेवा की जाएगी। प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्रा ने बताया की गया सहित दक्षिण बिहार प्रांत से पांच हजार हिन्दू इस प्रयागराज महाकुम्भ मे शामिल होंगे। इसके लिए प्रांत के जिलों मे सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। गया विभाग के महामंत्री राम बारिक ने बताया की 24 व 25 जनवरी को प्रयागराज महाकुम्भ मे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासम्मेलन मे देश- विदेश से लाखों हिन्दू शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल महाकुम्भ 2025 से हिन्दू की सम्पूर्ण समृद्धि, सुरक्षा और सम्मान का वैश्विक अभियान संचालित करेगा। बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रान्त महामंत्री शशिकांत मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिव लाल टईया, कार्याध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला मंत्री मुकेश मिश्रा,सौरभ सिंह, नितिन उपाध्याय, रतन गायब, सविता अग्रवाल,मधु शर्मा, नीलम मिश्रा,ममता गिरि, बीना गिरि, सरिता त्रिपाठी,अर्पणा मिश्रा,मंटू कुमार, प्रियांशु कुमार,योगेंद्र शर्मा व युगल सिंह सहित अन्य लोग बैठक मे उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें