टिकारी: खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, गया के तत्वावधान में ज्ञान भारती सीनीयर सेकेंड्री स्कूल, टिकारी में इंटर-स्कूल खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बीच मैच खेले गए। ब्रिटिश...
सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, गया के तत्वावधान में आयोजित इंटर-स्कूल खो-खो प्रतियोगिता (बालिका) की शुरुआत शनिवार को ज्ञान भारती सीनीयर सेकेंड्री स्कूल, टिकारी में हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, डॉ. बीडी शर्मा, स्कूल की निदेशक मधु प्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल परिसर में बनाये गए दो अलग-अलग कोट में मैच खेलाया गया। प्रतियोगिता के लीग मैच में ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल ने सिटी पब्लिक स्कूल गया को 9 - 2 के अंतर से हरा दिया। दूसरे मैच में आरडी पब्लिक स्कूल ने जीबीआरसी बोधगया को 13-7 से, जीबीएसएस टिकारी ने सेकेंड्री डीपीएस गया ने 15-6 से, अमर ज्योति बोधगया ने रघुकुल इंटरनेशनल स्कूल गया को 12-2 से, क्रेन मेमोरियल स्कूल गया ने एलएमसी टिकारी को 8-3 अंक के अंतर से हरा दिया। कुछ टीमें वाक-ओवर मिलने पर सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। क्वार्टर फाइनल में ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल गया ने जीबीएसएस टिकारी को 9-7 से, आरडी पब्लिक ने एमआईएस टिकारी को 8-4 से, क्रेन स्कूल शेरघाटी ने अमर ज्योति बोधगया को 11-8 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल का दोनों मैच और फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैच में क्रेन मेमेरियल गया, आरडी पब्लिक, ब्रिटिश इंग्लिश और क्रेन शेरघाटी की टीम जगह बनाने में सफल रही।
इससे पहले, प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एसडीपीओ ने कहा कि खेल भावना से खेलने की सीख देते हुए कहा कि हार - जीत दोनों में आपको नया सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी को रुची के अनुसार खेल में भी भागीदारी करनी चाहिए। मौके पर आडीपीएस के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, शिक्षक नीतीश कुमार, सुजीत कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।